आधार कार्ड लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिए ये चार बड़े निर्णय...
आधार कार्ड की वैधता व इसकी अनिवार्यता और गैर अनिवार्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज चार निर्णय सुनाए हैं। आधार कार्ड पर सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक निर्णय से अब जनता को पहले से काफी राहत मिलेगी। जानिए आधार को लेकर कौन से हैं वो चार बड़े निर्णय। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने अब ये स्पष्ट कर दिया है कि आधार की जरूरत कहां पड़ेगी और किधर नहीं। साथ न्यायालय ने जो चार महत्वपूर्ण बातें आधार को लेकर कहीं उससे आम आदमी अब काफी राहत महूसस कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः आधार कार्ड किस जगह अब होगा जरुरी और किस जगह नहीं, पढ़े इस खबर में..
सुप्रीम कोर्ट ने दिए ये चार बड़े निर्णय
यह भी पढ़ें |
आधार कार्ड किस जगह अब होगा जरुरी और किस जगह नहीं, पढ़े इस खबर में..
1. सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्णय ने कहा कि छह महीने से ज्यादा आधार का डेटा स्टोर नहीं किया जा सकता है। अगर कोई ऐसा करेगा तो यह अपराध माना जाएगा।
2. कोर्ट ने कहा कि आधार आम लोगों के हित के लिए काम करता है। इससे समाज में हाशिये पर बैठे लोगों का फायदा होगा।
यह भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट: आधार कार्ड को मोबाइल और बैंक अकाउंट से लिंक कराना जरूरी नहीं
यह भी पढ़ें |
प्रद्युम्न मर्डर: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र-हरियाणा सरकार से मांगा जवाब
3. प्राइवेट कंपनियां अब आधार की मांग नहीं कर पाएंगी। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने आधार एक्ट की धारा 57 को रद्द कर दिया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा में आधार बिल को वित्त विधेयक के तौर पर पास करने को सही ठहराया है।
4. कोर्ट से यह स्पष्ट किया कि आधार एकदम सुरक्षित है। आधार पर हमला संविधान के खिलाफ है। इसके डुप्लिकेट होने का कोई खतरा नहीं है।