जेएनयू हिंसा के बाद अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन, फूंका पुतला

डीएन ब्यूरो

रविवार को दिल्ली के जेएनयू में हुए हिंसा के बाद से देश के कई जगहों के छात्रों ने इसका विरोध किया है। इस सिलसिले में अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने भी विरोध प्रदर्शन किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...



महराजगंजः रविवार को दिल्ली के जेएनयू में हिंसा प्रदर्शन के बाद अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने जवाहर लाल पी0जी0 कॉलेज में आज वामपंथियों का पुतला फूंक कर विरोध प्रकट किया है। 

यह भी पढ़ेंः अखिलेश यादव पहुँचे कानपुर, हिंसा में मृत रईस के परिजनों से मिले, भारी भीड़ रही मौजूद

छात्रों का कहना है वामपंथी विचार धारा से जुड़े छात्र छात्रों ने जेएनयू विश्व विद्यालय में रात के अंधेरे में घुस कर मारपीट और तांडव मचाया। छात्रों ने कहा कि मारपीट में वर्तमान सचिव मनीष जांगिड़ का हाथ पैर तोड़ दिया गया जिसकी हम लोग घोर निंदा करते है।

यह भी पढ़ेंः डीएम उज्ज्वल कुमार ने वृद्धाश्रम का किया औचक निरीक्षण, जाना वृद्धों का दर्द

जिनके ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए। यदि उपद्रवियों की तत्काल गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम लोग आंदोलन करेंगे। 










संबंधित समाचार