सोनभद्र: एसपी की अध्यक्षता में समाधान दिवस पर कई परिवारिक समस्याओं का किया गया निस्तारण

डीएन संवाददाता

सोनभद्र जनपद में रविवार को पारिवारिक परामर्श केंद्र में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कई पारिवारिक समस्याओं का निस्तारण किया गया। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..



सोनभद्र: महिलाओ पर हो रहे उत्पीडन को रोकने के लिए आज रविवार को महिला थाना राबर्टसगंज में स्थित पारिवारिक परामर्श केंद्र पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें अधिकतर मामले पति-पत्नी के विवाद को लेकर आए जिसको थाना प्रभारी शिवांगी मिश्रा व समाज सेविका संगीता श्रीवास्तव ने सुना। उन्होंने दनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को रफा दफा कर दिया। उनका कहना है कि जिस तरह से उन्होंने मामले को सुलझाया पीड़ित पक्ष उससे काफी संतुष्ट थे।

यह भी पढ़ें: सोनभद्र: शराब के नशे में चूर सिपाही ने खाकी वर्दी किया शर्मसार.. वीडियो 

 

दहेज का एक भी मामला नहीं- समाजसेविका

इस मामले में समाजसेवीका संगीता श्रीवास्तव ने बताया कि आज दो मामले पति पत्नी के विवाद को लेकर आये थे। उनका कहना है कि दहेज के कोई मामले नही आए थे। एक मामले में पति-पत्नी एक दूसरे को छोड़ना चाहते थे वहीं दूसरे मामले में शादी के दूसरे दिन पति किसी दूसरी औरत को लेकर घर आ गया था पर पत्नी कुछ बोल नही पाई। इस मामले में थाना प्रभारी ने दोनों को समझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन महिला पति के सानही रहना चाहती थी तो वह पति को छोड़कर चली गयी।

यह भी पढ़ें: सोनभद्र: सड़क किनारे ट्रक को अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर.. खलासी की मौके पर मौत

थाना प्रभारी का क्या कहना है

इस संबंध में प्रभारी शिवांगी मिश्रा ने बताया कि कुल सात मामले आये थे जिसमें 4 का निस्तारण कर लिया गया है। शेष 3 मामलों का निस्तारण अगले परिवार परामर्श केंद्र की बैठक में किया जाएगा। इनमें अधिकतर मामले दहेज को लेकर थे। पत्नियों का कहना है कि दहेज के लिए उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। उनके साथ मार पीट की जाती है।

थाना प्रभारी का कहना है कि इनमें अधिकतर मामले पति-पत्नी के बीच मनमुटाव से संबंधित होते हैं। अक्सर देखा जाता है कि छोटे छोटे मामलों को लेकर पत्नियां नाराज होकर मायके चली जाती हैं। ऐसे मामलों में यह प्रयास रहता है कि दोनों को समझाकर एक साथ रहने के लिए राजी किया जाए।










संबंधित समाचार