सिद्धार्थनगर: चोरों ने पुलिस की नाक में कर डाला है दम, प्रशासन के नाक के नीचे ही कट रही सेंध

admin

एक रात में दो चोरियों के वारदात में चोरों को मिली कामयाबी, सुस्त पुलिसिया तन्त्र पस्त,पहली चोरी जिलाधिकारी कार्यालय के सामने तो दूसरी पकड़ी चौराहे पर सरकारी शराब की दुकान में।पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर।



सिद्धार्थनगर: जनपद में चोरी के मानचित्र का ग्राफ हर रोज बढ़ता जा रहा है और पुलिस हवा में तीर चला रही है।गूगल एप फार्म में बराबर गस्त दिखा कर अपने आला अफसरों के आखों में किस तरह इनके अधिकारी धूल झोंक रहे हैं ये ताबड़तोड़ चोरियां इनकी नकाबपोशी से बेपर्दा कर दे रही है।सदर कोतवाली के अंतर्गत हुई निर्भय चोरियों के पृष्टभूमि से पर्दा उठा रहे हैं।जरा एक बार आप भी तो जानिए है यहाँ क्या है गोलमाल ?

पहली चोरी 1- पहली चोरी 20 जनवरी को गौनहिया चौराहे निवासी अखिल द्विवेदी के घर पर गहने और नगद में लगभग 18 लाख चोरी का मामला

यह भी पढ़ें | कानपुर: पुलिस की नाक के नीचे गल्ला मार्केट में एक साथ 6 दुकानों में चोरी

दूसरी चोरी 2- इसी सोमवार कोतवाली क्षेत्र के तेतरी से नंदलाल वर्मा की बाइक की डिग्गी  खोलकर गहने और पैसों की चोरी का मामला 

तीसरी चोरी 3- इसी बुधवार की रात पकड़ी चौराहे पर पवन मिश्रा की सरकारी शराब की दुकान से ताला तोड़कर शराब की पेटियों और रुपये की चोरी का मामला 

यह भी पढ़ें | सिद्धार्थनगर पुलिस पर उठे सवाल: दिनदहाड़े गहने और नगदी चोरी के मामले में 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

चौथी चोरी 4- उसी रात जिस दिन पकड़ी में चोरी हुई उसी दिन जिला अधिकारी कार्यालय के सामने और कोतवाली से महज कुछ ही दूरी पर नंदनी मोबाइल शॉप में हुई चोरी का मामला।

ये रही सदर कोतवाली पुलिस के अध्याय की एक सप्ताह में हुई बेधड़क चोरियों की नाकाम कुंडली।जिसमे पुलिस अभी तक हाथ मल रही है और चोर अपने इरादे पर बिल्कुल खरे उतरे रहे हैं। जिले में पस्त दिख रहा कानून व्यवस्था केवल चल रहा चोर सिपाही के लुकाछिपी का खेल,जहाँ जिले के सारे अधिकारियों के किला बना हुआ है और वहीं अगर सेंध कट जाए तो पुलिसिया इकबाल तो चोरों के चक्रव्यूह में जरूर भटक जा रहा है। जिले में अब हर एक मुँह दूसरे मुँह से यह सवाल पूछे फिर रहा है कि कब ऐसे चलता रहेगा चोर सिपाही का खेल?कब लगाम लगेगी चोरियों की बारदात पर ?पुलिस ऐसे ही हाथ पर हाथ रखकर बैठी रहेगी या फिर चोरी के लिए कोई खाका बुन रही है पुलिस? ऐसी जितनी मुँह उतनी बातों ने जिले की सरगर्मियां बढ़ा रखी है।










संबंधित समाचार