Bihar Weather Update: बिहार में कड़ाके की ठंड से टूटा रिकॉर्ड, धूप निकलने के बाद भी नहीं मिली राहत

डीएन ब्यूरो

आज से फरवरी का महीना शुरू हो गया है। एक ओर जहां लोग ठंड से राहत के आसार जता रहे हैं वहीं दूसरी ओर बिहार में ठंड का गिरता पारा रिकॉर्ड तोड़ रहा है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बिहार में ठंड का कहर
बिहार में ठंड का कहर


पटनाः बिहार में मौसम के मिजाज से लोग हैरान हैं। फरवरी के पहले दिन राज्‍य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। घने कोहरे के कारण लोगों की परेशानी बढ़ रही है। 30 और 31 जनवरी को पटना का न्‍यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

यह भी पढ़ें: यूपी-बिहार में ठंड का प्रकोप जारी, कोहरे के कारण ट्रेनें लेट, जानें मौसम से जुड़ी अपडेट 

यह भी पढ़ें | Weather Forecast: मौसम का तेजी से बदल रहा मिजाज, यूपी, बिहार समेत इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से चार दिनों तक राज्य में उत्तर पश्चिम सर्द हवाओं का प्रभाव जारी रहेगा। मौसम साफ होने के कारण रात में पारा और गिर सकता है। इस कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी और लोगों को सुबह शाम सर्दी परेशान करेगी।

 यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में गलन और ठिठुरन भरी सर्दी का दौर जारी, कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटी

यह भी पढ़ें | Bihar: बारिश से जलमग्न हुई बिहार की सड़कें, डिप्‍टी सीएम का आवास भी पानी से लबालब

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार को भागलपुर में कोल्ड-डे और पटना, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, छपरा, दरभंगा, सुपौल और फारबिसगंज में सीवियर कोल्ड-डे दर्ज किया गया। वहीं पूर्णिया में घना कोहरा दर्ज किया गया।

सोमवार को धूप निकलने से लोगों ने राहत तो महसूस की, लेकिन शाम होते ही ठंडी हवा से कनकनी बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार पटना में अधिकतम तापमान 16 डिग्री एवं न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। सुबह धुंध छाई रहेगी। 










संबंधित समाचार