Bihar: बारिश से जलमग्न हुई बिहार की सड़कें, डिप्‍टी सीएम का आवास भी पानी से लबालब

डीएन ब्यूरो

रविवार को बिहार के कई जगहों में झमाझम बारिश हुई है। इस तेज बारिश में पटना की सड़के पानी से लबालब हो गई है और सड़कों से लेकर मोहल्‍ले की गलियां तक जलमग्‍न हो गईं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बिहार के डिप्‍टी सीएम का आवास फिर डूबा
बिहार के डिप्‍टी सीएम का आवास फिर डूबा


पटनाः रविवार दोपहर में उमड़-घुमड़ कर आए बादल जमकर बरसे हैं, इस तेज मूसलाधार बारिश में सड़कों के साथ-साथ डिप्टी सीएम का आवास भी पानी में डूबता नजर आ रहा है।

बारिश से जलमग्न हुई सड़कें

विधानसभा परिसर समेत कई मंत्री विधायकों के आवासीय परिसर पानी में डूबते दिख रहे हैं। जलभराव से एक बार फिर नगर निगम के दावों की पोल खुल गई है। हालांकि नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी जगह-जगह जलनिकासी में लगे हुए हैं। विधानसभा के सामने सप्‍तमूर्ति के पास तक पानी ही पानी जमा है। डिप्‍टी सीएम रेणु देवी, विधायक नंदकिशोर यादव समेत कई अन्‍य के आवासीय में पानी है। तीन स्‍ट्रैंड रोड स्थित डिप्‍टी सीएम के आवास से जेनरेटर के सहारे पानी निकाला जा रहा है।  

बता दें कि बिहार में मॉनसून सक्रिय हो गया है। उत्तर बिहार के अधिकतर इलाकों में शनिवार को बारिश हुई है। राजधानी में रविवार को बारिश ने दस्तक दी। आज से अगले दो दिनों तक भारी बारिश की उम्मीद है। तीन दिन तक मौसम का यह मिजाज बना रह सकता है।

भारी बारिश की वजह से लोगों को कुछ हद तक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहीं पर पानी भरने से सड़के जाम हो गई हैं, तो कहीं लोगों को भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ रहा है। फ्लाईओवरों के नीचे लोगों की भीड़ जमा हो गई।










संबंधित समाचार