Weather Forecast: बिहार में अगले दो दिनों में इन राज्यों में तेज बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने का अलर्ट जारी

डीएन ब्यूरो

बिहार में पहले से ही बारिश की वजह से भारी तबाही मच चुकी है। एक बार फिर से तेज बारिश की आशंका जताई जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

बिहार में तेज बारिश की चेतावनी
बिहार में तेज बारिश की चेतावनी


पटनाः बिहार में जगह-जगह बाढ़ ने भारी तबाही मचाई हुई है। जिसकी वजह से लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

यह भी पढ़ें: बाढ़ से घिरे गांव में नाव लेकर पहुंचा दुल्हा, पानी में थिरके बाराती, उमड़ा हुजूम

यह भी पढ़ें | Bihar: बारिश से जलमग्न हुई बिहार की सड़कें, डिप्‍टी सीएम का आवास भी पानी से लबालब

गुरुवार को भी बारिश जारी रहेगी। आज पटना, भोजपुर, वैशाली, समस्‍तीपुर, सिवान, सारण, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण व पूर्वी चंपारण सहित राज्‍य के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। पटना में बादल छाए हुए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों में बिहार में तेज बारिश आने के साथ ही वज्रपात की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 35 तथा न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। बता दें कि राज्य के कई जिलों में इस सप्ताह के शुरूआत से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है। राजधानी पटना में मंगलवार की सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण राजधानी के कई इलाके जल-जमाव में डूब गए हैं।

यह भी पढ़ें | बिहार में बारिश की तबाही जारीः सड़कों पर चल रही नाव, तो पानी में डूब रहे घर










संबंधित समाचार