Road accident in UP: यूपी के संभल में भीषण सड़क हादसा, 2 बसों की टक्कर में 7 बारातियों की मौत, 10 घायल
उत्तर प्रदेश के संभल में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। दो बसों की टक्कर के चलते सात लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। बहजोई-चंदौसी हाइवे पर रविवार रात 12 बजे के करीब दो बसों की 7 बारातियों की मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल हैं, जिनमें से कुछ की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। हादसे में घायलों को इलाज के लिए बहजोई सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक एख ही गांव के बताये जा रहे हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क दुर्घटना पर दुख जताते हुए घायलों की तत्काल मदद के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये।
यह भीषण सड़क हादसा बहजोई थाना के अंतर्गत मझावली के पास हुआ। यहां हाइवे पर खड़ी एक प्राइवेट बस को पीछे से आ रही दूसरी प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। बस में बाराती शामिल थे जो एक शादी समारोह से लौट रहे थे। बारात चंदौसी से बहजोई क्षेत्र के छपरा गांव लौट रही थी।
संभल एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया, 'हादसा बहजोई थाना के अंतर्गत हुआ। यहां दो प्राइवेट बसों में भीषण टक्कर हो गई। बहजोई-चंदौसी हाइवे पर शादी से लौट रही एक बस का टायर पंक्चर हो गया था। बस को किनारे रोककर उसका टायर बदला जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी।'
एसपी ने बताया कि हादसे में 7 की मौत हुई थी। सभी मृतक संभल के गांव छपरा निवासी थे। घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान पूरा हो गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।