Uttar Pradesh: यूपी में भीषण सड़क हादसा, जौनपुर में बोलेरो-ट्रक की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत, 11 घायल
देशभर में चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के बीच उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक भीषण सड़क हादसे की खबर है। यहां सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये। पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: देशभर में चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के बीच उत्तर प्रदेश से एक भीषण सड़क हादसे की खबर है। जौनपुर में ट्रक औऱ बोलेरो की भीषण भिंड़त में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गये हैं। घायलों में कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। घायलों की इलाज जारी है। एक घायल की नाजुक हालत को देखते हुए उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया है।
यह हादसा मंगलवार की सुबह जलालपुर थाना इलाके के त्रिलोचन बाजार के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक वाराणसी से दाह संस्कार करके वापस लौट रहे लोगों की बोलेरो एक ट्रक से टकरा गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 11 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें कुछ की स्थिति गंभीर है।
मृतक लोग जौनपुर जिले के जलालपुर और सराय ख्वाजा के निवासी हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया है।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है।