UP: बाराती कार भीषण हादसे का शिकार, एटा में तेज़ रफ़्तार सेट्रों सड़क से पलटकर दूर खेतों में गिरी, तीन लोगों की मौत, चार घायल

डीएन संवाददाता

यूपी के एटा जनपद में एक भीषण सड़क हादसे में तीन दूल्हे के पिता और भाई समेत लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हैं। यहां एक तेज़ रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से कई मीटर दूर खेतों में जा पलटी। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट



एटा: जनपद के अलीगंज थाना क्षेत्र के पटियाली मार्ग स्थित खैरपुरा मोड़ पर अबसे थोड़ी देर पहले हुए भीषण भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हैं। हादसे का शिकार हुई कार बारातियों से भरी थी। मृतकों में दूल्हा के पिता और भाई भी शामिल हैं। सड़क हादसे की सूचना के बाद शादी समारोह में मातम छा गया। परिजनों और रिश्तेदारों की चीख-पुकार मची हुई है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सड़क हादसे में घायलों में से दो लोगों की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिये हायर सेंटर पर भेज दिया गया है। सभी घायलों का इलाज जारी है। पीड़ितों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

जानकारी के मुताबिक बारातियों से भरी एक सेंट्रो कार अनियंत्रित होकर सड़क से कई मीटर दूर खेतों में जा पलटी। जब तक राहगीरों और खेतों पर काम करने वाले लोग मौके पर पहुंचते तब तक तीन लोगो की मौत हो चुकी थी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक ग्राम ककोड़ा से इमरान पुत्र यूसुफ की बारात बदायूं जनपद के कटरा को जानी थी।  दूल्हे का सेहरा व अन्य सामान लेने के लिये 7 लोग सेंट्रो कार में सवार हुए, जिनमें दूल्हा, उसके पिता युसुफ , भाई, व अन्य रिश्तेदार भी शामिल थे। बताया जाता है कि अलीगंज से महज 2 किलोमीटर दूर खैरपुरा मोड़ पटियाली मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर सड़क से उछलकर खेतो में जा गिरी। खेतों में कार के गिरने से चीख-पुकार मच गई। खेतों में काम करने वाले कुछ लोग मदद के लिये आये लेकिन तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी।

सूचना मिलने पर सीओ अलीगंज अजय कुमार मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को सीएचसी अलीगंज अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सक डॉक्टर सर्वेश ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं 2 गंभीर घायलों को हायर सेंटर पर भेज दिया गया है,। दो को उपचार के लिये सीएचसी में ही रखा गया है। मृतकों में दूल्हे का पिता युसुफ और भाई भी शामिल हैं। पुलिस आगे की कार्वाई में जुटी हुई है।
 










संबंधित समाचार