UP: एटा में दर्दनाक सड़क हादसा, पति-पत्नी और बच्चे की मौके पर ही मौत, 3 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के एटा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पूरे परिवार के सदस्यों की मौत हो गई। हादसे में पति-पत्नी और उनेक बच्चे की मौत हो गई। तीन पुलिस कर्मी बुरी तरह जख्मी हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

अस्पताल में उपचाराधीन घायल सिपाही
अस्पताल में उपचाराधीन घायल सिपाही


एटा: सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जनपद में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक पूरा परिवार खत्म हो गया। पति-पत्नी और मासून बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तीन पुलिस कर्मी भी घायल हो गये, जिनमें से दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। घायल पुलिस कर्मियों का अस्पताल में इलाज जारी है।

यह सड़क हादसा बीती रात थाना रिजोर क्षेत्र स्थित ईशन नदी के पुल के पास हुआ। यहां थाने की एक पीआरवी वैन से बाइक की भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में बाइक सवार माँ-बेटे औ पिता की मौत हो गई। बाइक चला रहे अमित निवासी खुसाल गढ़ थाना रिजोर की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हुई। वहीं पीआरवी के चालक व दो आरक्षी घायल हो गये।

 

सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर पहुंचे। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। साथ ही घायल पुलिस कर्मियों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक दो घायल आरक्षी गंभीर हालत में है।

सड़क हादसे में मृतकों की शिनाख्त अमित पुत्र सिंघीलाल निवासी खुशाल गढ़, उनकी पत्नी व बेटे के रूप मे हुई है। हादसे की वजह अभी तक स्पष्ट नही हो पाई है। 

मामले की जानकारी देते हुए कप्तान उदयशंकर सिंह ने बताया कि थाना रिजोर की पीआरवी के चालक व दो आरक्षी अपनी ड्यूटी पर थे। ईसन नदी के पुल के पास बाइक पर सवार एक पुरूष, महिला व एक बच्चा रात में कहीं जा रहे थे। उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ने और बाइक के पीआरवी से टकराने के कारण हादसा हुआ प्रतीत हो रहा है। पीआरवी बाइक को बचाने के चक्कर में पलट गई।  जिससे पीआरवी टीम के तीनो लोग घायल हो गये है। बाइक सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
 










संबंधित समाचार