यूपीः कानपुर में भीषण सड़क हादसा, बस-लोड़र की टक्कर में 17 लोगों की मौत, कई घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कानपुर में ऑटो और बस की भीषण टक्कर में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हैं। घायलों का इलाज जारी है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

मौके पर जारी राहत बचाव कार्य
मौके पर जारी राहत बचाव कार्य


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एख भीषण सड़क हादसे में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हैं। कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में बस और ऑटो (लोडर) के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर के कारण यह हादसा हुआ। इस भीषण टक्कर के बाद बस अनियंत्रित हो गई और पुल से नीचे गिर गई। जिससे यात्रियों समेत ऑटो में बैठे लोगों की मौत हो गई। पुलिस और स्थानीय लोग राहत बचाव कार्य में जुट गए हैं।  घायलो ंका अस्पताल में इलाज जारी है।

हादसे का शिकार बनी बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। बताया जाता है कि बस शताब्दी ट्रेवल्स की थी, जो काफी स्पीड में थी। इस हादसे में अब तक 17 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। 

हादसे को लेकर आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि बस और ऑटो के बीच हुई भीड़ंत में 17 लोगों की मौत हो गई है। हैलट अस्पताल में 4 लोगों का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद मौके पर आला अफसर पहुंच चुके हैं और राहत बचाव कार्य जारी है।

बताया जा रहा है कि मृतकों में ज्यादातर मजदूर हैं, जो बिस्कुट फैक्ट्री में काम करते थे। ये लोडर में सवार थे। 

भीषण सड़क हादसे में हुई मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। साथ ही पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिये मुआवजे की घोषणा की। बयान के मुताबिक, भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा प्रधानमंत्री राहत कोष से दिया जाएगा। वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।










संबंधित समाचार