Maharajganj: पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश से उड़े लोगों के होश, इलाके में मची सनसनी

डीएन ब्यूरो

एक गांव में उस समय लोगों के होश उड़ गए, जब एक व्यक्ति की लाश पेड़ से लटकती हुई मिली। पढ़ें आखिर क्या है पूरा मामला..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


महराजगंजः यहां एक युवक की पेड़ से लटकती हुई लाश देख कर लोगों के होश उड़ गए हैं। पेड़ पर रस्सी के सहारे लटकती हुई युवक की लाश दिखाई पड़ने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें: बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, व्यापारियों को झेलना पड़ रहा भारी नुकसान

बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बचगंगपुर टोला चरनपुर में आज सुबह बडहल के पेड़ पर रस्सी के सहारे लटकती हुई युवक की लाश दिखाई पड़ने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना बृजमनगंज थानाध्यक्ष को दी। थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर आसपास लोगों से पूछताछ की।

यह भी पढ़ें: दिवार से टकराई तेज रफ्तार बाइक, हुई दर्दनाक मौत  

इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक मंदबुद्धि व्यक्ति था। मृतक का नाम बाबूराम पुत्र संतबली उम्र 35 वर्ष टोला चरनपुर का रहने वाले के रूप में पहचान हुई। पुलिस द्वारा लाश का पंचनामा करके आगे की कार्यवाई के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।










संबंधित समाचार