महराजगंज: दो दिनों से लापता व्यवसायी का नदी किनारे मिला शव, हत्या की आशंका
महराजगंज के नौतनवा के लापता बजरी व्यवसायी का गोरखपुर के कैम्पियरगंज क्षेत्र में एक नदी के किनारे शव मिला। शव को स्थानीय पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने उनके अपहरण किए जाने की आशंका के चलते पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
नौतनवा (महराजगंज): जिले के सोनौली थाना क्षेत्र के कुनसेवा के रहने वाले बजरी व्यापारी संतोष साहू का शव गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज पुलिस ने बरामद किया है। शव बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे पनियरा रोड पर रोहिन नदी के किनारे मिला है। जिसे एक ग्रामीण की सूचना पर बरामद किया गया है।
पुलिस ने शव की शिनाख्त उसके पास से बरामद मोबाइल फोन से की है। उसी के आधार पर उसे संतोष साहू बताया जा रहा है। कैम्पियरगंज पुलिस के मुताबिक शव पर घाव का कोई निशान नहीं है। सूचना पर सोनौली पुलिस व संतोष साहू के घर वाले कैम्पियरगंज पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ कैम्पियरगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: 24 घंटे से लापता व्यक्ति का मिला शव.. हत्या की आशंका, परिवार में मची चीख पुकार
इस मामले में कोतवाल सोनौली ने डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता को बताया कि परिजनों ने जेब से मिले मोबाइल के आधार पर मृतक की पहचान की है।
महराजगंज: बजरी व्यवसायी 2 दिनों से लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: हत्या कर फेंके गए महिला के शव की एक माह बाद भी शिनाख्त नहीं, फरेंदा पुलिस सवालों के घेरे में
गौरतलब है कि सोमवार की शाम से संतोष साहू नौतनवां कस्बे के खनुवा तिराहे से लापता था। भाई चंदन साहू की तहरीर पर सोनौली पुलिस की दो टीमें युवक की खोजबीन में जुटी हुई थी।