Maharajganj: छत की कुंडी से लटककर विवाहिता ने दे दी जान, मचा कोहराम, मायके वालों ने लगाया ये आरोप
एक विवाहिता की लाश रविवार को उसके कमरे में छत की कुंडी से लटकता हुए मिली है। लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इस बीच महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंजः नौतनवां थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक विवाहिता की लाश उसके कमरे से मिली।
नौतनवां थाना क्षेत्र के कजरी गांव के मुसहर टोला के निवासी साधूसरण की पुत्री सुमन की शादी साल 2019 में नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर टोला परसाजोतिया निवासी मनोज यादव के साथ हुई थी। रविवार की सुबह विवाहिता की लाश उसके कमरे में छत की कुण्डी में साड़ी के फंदे से लटकती मिली है।
परिजनों का कहना है कि सुबह मृतका का पति मनोज शौच के लिए बाहर गया था, घर की सभी महिलाएं भी बाहर गई हुई थीं। मृतका महिला सुबह नहा कर गई और अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बन्द कर लिया। सुबह करीब 8 बजे बड़ी बहू चाय देने के लिए गयी तो दरवाजा बन्द था। आवाज देने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने रोशनदान से देखा कि वह छत की कुण्डी से लटकी हुई थी। परिजन दरवाजा तोड़कर अन्दर गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मौके पर पहुंचे मृतक महिला के मायके वालों ने तहरीर देकर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ नौतनवां अजय सिंह चौहान, एसडीएम प्रमोद कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच अभी जारी है।