संत कबीर नगर: डीएम और एसपी पहुंचे तामेश्वर नाथ धाम, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

डीएन ब्यूरो

यूपी के संत कबीर नगर में सोमवार को डीएम और एसपी ने तामेश्वर नाथ धाम की सुरक्षा का जायजा लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डीएम और एसपी पहुंचे तामेश्वर नाथ धाम
डीएम और एसपी पहुंचे तामेश्वर नाथ धाम


संत कबीर नगर: सावन का महीना शुरु हो गया है। मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। श्रावण मास के मद्देनजर प्रथम सोमवार को डीएम और एसपी  ने संयुक्त रूप से तामेश्वर नाथ धाम पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान डीएम और एसपी ने साफ-सफाई, बेरीकेटिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। 

उन्होंने अधीनस्तों को सुरक्षा के कड़े निर्देश दिये। भीड़ को नियंत्रित करने व श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए स्वयंसेवक लगे रहेंगे। इस पर डीएम ने एसपी से यहां पर पर्याप्त मात्रा में पुरुष व महिला पुलिस बल लगाने को कहा। मंदिर के मुख्य गेट पर लगे बैरियर के पास मोटरसाइकिल, चार पहिया सहित सभी प्रकार के वाहनों को रोकने की बात कही। 

सावन मास के प्रथम सोमवार को यहां पर भारी-भीड़ पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इसलिए इन दोनों अधिकारियों ने यहां की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की भी जानकारी लिया।










संबंधित समाचार