Crime in UP: संत कबीर नगर में अवैध शराब के कारोबारी ने चाकू से युवक पर किया जानलेवा हमला
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में कथित तौर पर अवैध शराब का कारोबार करने वाले ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया। घायल युवक को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
संत कबीर नगर: जनपद के बखिरा थानाक्षेत्र के झुंगिया में एक युवक पर सोमवार को चाकू से जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित पक्ष ने हमलावर आरोपी को कथित तौर पर अवैध शराब का कारोबार करने वाला बताया है। हमलावर के खिलाफ मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गम्भीर रुप से घायल युवक को बखिरा पुलिस ने उपचार के लिए मेंहदावल अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
इस मामले में पीड़ित के भाई जितेन्द्र पुत्र मुराली निवासी झुंगिया थाना बखिरा ने पुलिस को लिखित शिकायत है। पुलिस को दी गई तहरीर में जितेन्द्र का कहना है कि उसका भाई धर्मेन्द्र अपराह्न डेढ़ बजे तालाब के किनारे से जा रहा था। इसी दौरान अवैध शराब का कारोबार करने वाले श्रीलाल पुत्र रघुनाथ ने उसके भाई धर्मेन्द्र पर चाकू से जानलेवा हमला किया। हमले के बाद धर्मेन्द्र बेहोश हो गया और उसके गले एवं सिर में गम्भीर चोटें आईं है।
यह भी पढ़ें |
संत कबीर नगरः यूपी STF ने दो युवकों को हिरासत में लिया, जानिये पूरा मामला
पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है इस घटना में आरोपी हमलावर की बेटियां भी शामिल है।
प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस से घायल को उपचार के लिए मेंहदावल अस्पताल भेजा गया है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
संत कबीर नगर: आयुष्मान भारत योजना में 37 करोड़ भुगतान मामले में जाँच कमेटी गठित