यूपी में समाजवादी पार्टी की लोकसभा चुनाव की जोरदार तैयारियां, 11 और लोक सभा क्षेत्र प्रभारी नियुक्त, देखिये पूरी लिस्ट
समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 11 और लोक सभा क्षेत्र प्रभारियों की नियुक्ति की घोषणा कर दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में देखिये पूरी सूची
लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में लोक सभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है। सपा ने शुक्रवार शाम को राज्य में 11 लोक सभा क्षेत्र प्रभारियों की नियुक्ति की घोषणा की है। इन सभी नियुक्तियों की घोषणा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मंजूरी के बाद की गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सभी निवनियुक्त लोक सभा क्षेत्र प्रभारियों को 05 जून, 2023 तक अपने-अपने क्षेत्र में बूथ कमेटियां गठित करने के लिये कहा गया है।
यह भी पढ़ें |
HBD To Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव का जन्मदिन आज, सपाइयों में जश्न, कई कार्यक्रमों का आयोजन
समाजवादी पार्टी इससे पहले भी यूपी में 32 लोक सभा क्षेत्र प्रभारियों समेत विभिन्न जिलाधियक्षों, महानगर अध्यक्षों, महासचिवों की नियुक्ति कर चुकी है।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: शिवपाल यादव और ओम प्रकाश राजभर को महंगी पड़ी बयानबाजी, सपा ने दिया दो टूक जवाब, कहा- जहां मर्जी वहां जायें