UP Politics: शिवपाल यादव और ओम प्रकाश राजभर को महंगी पड़ी बयानबाजी, सपा ने दिया दो टूक जवाब, कहा- जहां मर्जी वहां जायें

डीएन ब्यूरो

तरह-तरह बयानबाजी करना शिवपाल यादव और ओम प्रकाश राजभर को आखिरकार महंगी पड़ गई। समाजवादी पार्टी ने दोनों नेताओं को शनिवार को दो टूक जवाब दे दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ओमप्रकाश राजभर और शिवपाल यादव को सपा की दो टूक
ओमप्रकाश राजभर और शिवपाल यादव को सपा की दो टूक


लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर द्वारा की जा रही बयानबाजी पर समाजवादी पार्टी ने शनिवार को अपनी चुप्पी तोड़ी। सपा ने शिवपाल यादव और ओम प्रकाश राजभर को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि जहां चाहें आप वहां जा सकते हैं।  

सपा ने शनिवार को शिवपाल यादव और और ओम प्रकाश राजभर को दो अलग-अलग पत्र जारी किये, जिसमें सपा ने दोनों सहयोगी दलों के नेताओं को दो टूक जवाब दिया।  

सपा ने शिवपाल यादव को लिखा “माननीय शिवपाल सिंह यादव जी, अगर आपको लगता है, कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो आप वहां जाने के लिये स्वतंत्र हैं।”

सपा ने इसी तरह ओम प्रकाश राजभर को भेजी चिट्ठी में लिखा “सपा लगातार भाजपा के खिलाफ लड़ रही है। आपका भाजपा के साथ गठजोड़ है और आप लगातार भाजपा को मजबूत कर रहे हैं। अगर आपको लगता है, कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो आप वहां जाने के लिये स्वतंत्र हैं।”










संबंधित समाचार