UP Assembly Election: शिवपाल यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा- बिना शर्त करेंगे सपा संग चुनावी गठबंधन

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच शिवपाल यादव का बड़ा बयान सामने आया है। समाजवादी पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन को लेकर शिवपाल यादव ने अपने पत्ते खोल दिये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

यूपी चुनाव में सपा संग जाएंगे शिवपाल (फाइल फोटो)
यूपी चुनाव में सपा संग जाएंगे शिवपाल (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों और सियासी गठबंधनों के बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव का बड़ा बयान सामने आया है। तमाम तरह की कयासों को खत्म करते हुए शिवपाल यादव ने यूपी चुनाव को लेकर आखिरकार अपने पत्ते खोल दिये हैं और समाजवादी पार्टी के साथ बिना शर्त गठबंधन करने की बात कही है। अब शिवपाल यादव के इस अहम बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की औपचारिक टिप्पणी का इंतजार किया जा रहा है।  

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव ने कहा वह यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ बिना किसी शर्त के चुनावी गठबंधन करने को तैयार हैं। शिवपाल यादव का बयान आज ऐसे समय आया है, जब बसपा, भाजपा और अन्य कई दूसरी पार्टियों के कई नेता लखनऊ में अखिलेश यादव की मौजदूगी में सपा में औपचारिक रूप से शामिल हो रहे हैं। शिवपाल यादव के इस बयान से सपा की पारिवारिक और अंदरूनी ताकत में इजाफा होना स्वाभाविक है। 

हालांकि, इससे पहले भी शिवपाल यादव ने सपा संग गठबंधन के संकेत दिये थे, लेकिन आज की तरह खुलकर उन्होंने पहले कभी इस तरह का ऐलान नहीं किया। दो दिन पहले कानपुर में उन्होंने कहा कि था वह पिछले 2 साल से समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की मांग रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो बहुत अच्छा होगा। इससे पहले शिवपाल ने कहा था कि अगर अखिलेश उन्हें सम्मानजनक सीटें देते हैं तो वे समाजवादी पार्टी में विलय के लिए तैयार हैं।

लेकिन अब शिवपाल यादव खुलकर सामने आये हैं और उन्होंने बिना शर्त सपा से चुनावी गठबंधन की बात कही है। अब गठबंधन की यह गेंद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के पाले में हैं और शिवपाल के बयान पर अखिलेश और उनकी पार्टी की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है। 










संबंधित समाचार