यूपी चुनाव: अखिलेश यादव आज मुजफ्फरनगर के दौरे पर, महासम्मेलन को संबोधित कर साधेंगे कश्यप समुदाय को
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर लगातार दौरे कर रहे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मुजफ्फरनगर पहुंच रहे हैं, जहां वे कश्यप महासम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की फिजा में इन दिनों सियासी रंग तेजी से घुलता जा रहा है और कई नेता अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूत करने के प्रयासों में जुटे हुए हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी इन दिनों लगातार जनता के बीच पहुंचकर सियासी तपिश को बढ़ाते जा रहे हैं। इसी क्रम में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मुजफ्फरनगर के दौरे पर पपहुंचने वाले हैं, जहां वे कश्यप महासम्मेलन को संबोधित करेंगे।
यूपी चुनाव के मद्देनजर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पिछले दिनों पूर्वांचल में काफी सक्रिय रहे। अब उनकी नजर पश्चिमी उत्तर प्रदेश को साधने पर है। इसलिये अखिलेश यादव आज गुरुवार को मुजफ्फरनगर के बुढाना में कश्यप महासम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं। इस सम्मेलन के जरिये अखिलेश यादव कश्यप समुदाय को साधने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें |
UP Assembly Elections: अखिलेश यादव की विजय यात्रा से पहले कांग्रेस के इस कद्दावर नेता और पूर्व सांसद ने थामा सपा का दामन
मुजफ्फरनगर पहुंचने पर अखिलेश यादव हाल ही में कांग्रेस छोड़कर सपा में आए दिग्गज नेता और जाट समुदाय के बड़े चेहरे माने जाने वाले हरेंद्र मलिक के घर जाकर उनसे भी मुलाकात करेंगे।
माना जा रहा है कि कश्यप सम्मलेन को संबोधित करने के साथ ही अखिलेश यादव एख बार फिर सत्ताधारी भाजपा पर हमला बोल सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
UP Assembly Polls: अखिलेश यादव की मौजूदगी में दूसरे दलों के कई नेता और लोग सपा में शामिल, ‘द सोशलिस्ट हीरो’ का भी विमोचन