UP Assembly Polls: अखिलेश यादव की मौजूदगी में दूसरे दलों के कई नेता और लोग सपा में शामिल, ‘द सोशलिस्ट हीरो’ का भी विमोचन

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दूसरे दलों के नेताओं का समाजवादी पार्टी से जुड़ने का सिलसिला जारी है। आज लखनऊ में अखिलेश यादव की मौजूदगी में कई दूसरे दलों के कई नेता और बड़ी संख्या में लोग सपा में शामिल हुए। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

अखिलेश यादव ने किया 'द सोशलिस्ट हीरो’ किताब का भी विमोचन
अखिलेश यादव ने किया 'द सोशलिस्ट हीरो’ किताब का भी विमोचन


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को समाजवादी विजय यात्रा समेत कई कार्यक्रमों में जुटे अखिलेश यादव के ये प्रयास और प्रयोग बेहद सफल होते नजर आ रहे हैं। यूपी में दूसरे दलों के नेताओं का समाजवादी पार्टी से जुड़ने का सिलसिला जारी है। सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में दूसरे दलों से आये कई नेता और बड़ी संख्या में लोग समाजपादी पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर एक किताब और सपा के लिये एक नये गीत की भी लॉंचिंग की गई।   

सोमवार को यहां एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यूपी के पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में बसपा नेता अतीक अहमद, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष याशीन गाजी, भाजपा के प्रखर कलहंस, ब्राह्मण प्रदेश महासभा के सुरेंद्र कुमार मिश्रा समेत कई नेताओं के साथ बड़ी संख्या में दूसरे दलों से आये लोगों ने सपा का दामन थाम लिया। खुद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी का स्वागत किया।  

इस मौके पर अखिलेश यादव समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने एक साथ मिलकर कुंवर हर्षित राजबीर द्वारा लिखित ‘द सोशलिस्ट हीरो’ का भी विमोचन किया। यह किताब अखिलेश यादव और उनकी यात्रा पर आधारित है।

इसके साथ ही इस मौके पर समाजवादी पार्टी के एक नये गीत भी की लांचिंग की गई। इस गीत के बोल हैं ‘समाजवादी चाहिये, तानाशाही से आजादी चाहिये’ और ‘समाजवादी अखिलेश यादव यूपी की जरूरत है’। यह गीत कुंवर हर्षित राजबीर द्वारा लिखा गया है, जबकि को बॉलीवुड के मशहूर गायक शान ने इसे अपनी आवाज दी है।  










संबंधित समाचार