UP: नोटबंदी के 5वें वर्ष पर सपा ने मनाय खजांची का जन्मदिन, अखिलेश यादव ने लॉन्च किया समाजवादी इत्र

डीएन संवाददाता

नोटबंदी के प्रतीक के रूप में समाजवादी पार्टी ने आज लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में खजांची का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर अखिलेश यादव ने समाजवादी इत्र को भी लांच किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

लखनऊ में समाजवादी इत्र लांच करते अखिलेश यादव
लखनऊ में समाजवादी इत्र लांच करते अखिलेश यादव


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सपा के कुनबा बढ़ाओ अभियान को लेकर अखिलेश यादव बेहद सक्रिय नजर आ रहे हैं और इसमें उनको सफलता भी मिलती दिख रही है। नोटबंदी की पांचवीं वर्षगांठ पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को समाजवादी इत्र लॉन्च किया है। इस मौके पर सपा ने नोटबंदी के प्रतीक के रूप में खजांची का जन्मदिन भी मनाया। अखिलेश यादव की मौजूदगी में आज भी बसपा और अन्य पार्टियों से आये कई नेताओं ने सपा का दामन थामा। 

लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नोटबंदी को लेकर भाजपा सरकार पर फिर एक बार हमला बोला और नोटबंदी को केवल आम लोगों को परेशान करने वाली मोदी व भाजपा सरकार की नीति करार दिया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से केवल मोदी के मित्रों और बड़े कारोबारियों को फायदा हुआ है। अखिलेश यादव ने केन्द्र के साथ उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की नीतियों पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि इस कारण आत्महत्या बढ़ी है। 

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार की गतल नीतियों के कारण छात्र-नौजवानों ने आत्महत्या की है। किसानों ने आत्महत्या की है। कोई जवाब है सरकार के पास। व्यापारियों ने बड़े पैमाने पर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के जरिए बड़े लोगों को ही फायदा हुआ। आम लोगों को कुछ भी फायदा नहीं हुआ।

इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी की 5वीं बरसी पर भाजपा उनका ख़ुलासा करे जो काला धन लेकर विदेश फ़रार हो गये या वहाँ जा बसे। न काला धन रुका, न भ्रष्टाचार, न आतंकवाद। नोटबंदी से अर्थव्यवस्था व आय बढ़ने का भाजपाई दावा अगर सच होता तो आयकर संग्रहण बढ़ता, पर बढ़ा काला धन। उन्होंने कहा कि ज़रूरत नोटबंदी की नहीं खोटबंदी की है। 

समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन ने समाजवादी इत्र के लॉन्च के मौके पर कहा कि वर्ष 2022 में यह समाजवादी इत्र नफरत को खत्म करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नफरत की राजनीति की जा रही है। उसे खत्म करने में यह इत्र कारगर साबित होगा 










संबंधित समाचार