एनजीटी ने यूपी के सहारनपुर में खनन पर लगाई रोक, पर्यावरण नियमों का बड़ा उल्लंघन, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

सहारनपुर में पर्यावरण नियमाें का उल्लंघन होने का हवाला देते हुए जिले में बालू, और पत्थर सहित अन्य खनन गतिविधियों पर रोक लगा दी है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सहारनपुर में खनन पर लगाई रोक
सहारनपुर में खनन पर लगाई रोक


सहारनपुर: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पर्यावरण नियमाें का उल्लंघन होने का हवाला देते हुए जिले में बालू, और पत्थर सहित अन्य खनन गतिविधियों पर रोक लगा दी है।

एनजीटी के न्यायाधीश अरुण कुमार त्यागी और न्यायिक सदस्य डा. अफरोज अहमद की दो सदस्यीय पीठ ने सहारनपुर के दलजीत सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए सहारनपुर में पर्यावरण नियमों की अनदेखी कर नदियों से बालू, बजरी और पत्थर के खनन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है।

एनजीटी ने इसे पर्यावरण नियमों का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन बताते हुए कहा है कि जिला प्रशासन जब तक, पर्यावरण विभाग के दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित नहीं करता है, तब तक वहां खनन के साथ-साथ खनन पट्टों की नीलामी पर भी रोक रहेगी। (वार्ता)










संबंधित समाचार