श्रीनगर में जीएसटी का विरोध कर रहे व्यापारी हिरासत में

डीएन संवाददाता

पुलिस ने श्रीनगर में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के विरोध में धरना कर रहे व्यापारियों को विधानसभा परिसर के बाहर हिरासत में ले लिया।

 विधानसभा में  जीएसटी पर  विरोध
विधानसभा में जीएसटी पर विरोध


श्रीनगर: श्रीनगर में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के विरोध में धरना कर रहे व्यापारियों को पुलिस ने विधानसभा परिसर के बाहर हिरासत में ले लिया।

राज्य मे जीएसटी के क्रियान्वयन पर चर्चा के लिए विधानसभा में चार दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन किया गया है, जो मंगलवार से शुरू हो रहा है।

यह भी पढ़े: दिल्ली विधानसभा में 2 आगंतुकों का हंगामा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें | कानपुर में नहीं थम रहा प्रदर्शन, व्यापारियों ने हवन-पूजन कर जताया जीएसटी का विरोध

पुलिस ने कई व्यापारिक संघों के प्रमुखों को हिरासत में ले लिया।

विधानसभा स्पीकर कविंद्र गुप्ता और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के मंत्री अब्दुल रहमान वीरी द्वारा सत्र की कार्यवाही की लाइव रिपोर्टिग में कोई अवरोध उत्पन्न नहीं किए जाने के आश्वासन के बाद ही मीडियाकर्मियों ने विधानसभा की प्रेस गैलरी में प्रवेश किया।

यह भी पढ़े: कानपुर में कपड़ा कमेटी ने GST का कड़ा विरोध कर किया अनोखा प्रदर्शन

यह भी पढ़ें | Chhattisgarh: बस्तर में भाजपा नेताओं की हत्या, सदन में हंगामा

इससे पहले मीडियाकर्मियों ने प्रेस गैलरी में कैमरा और मोबाइल फोन लेकर प्रवेश करने पर  के मनाही बाद सदन से बर्हिगमन कर दिया था।

जम्मू एवं कश्मीर एकमात्र राज्य है, जहां अभी तक जीएसटी लागू नहीं हुआ है।










संबंधित समाचार