Economy of India: कोरोना प्रकोप के कारण कम हुआ राजस्व, केंद्र सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम..

डीएन ब्यूरो

कोरोना और लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था काफी डगमगा गई है। इस बीच नई योजनाओं को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

वित्त मंत्रालय (फाइल फोटो)
वित्त मंत्रालय (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश की गिरती इकोनॉमी का असर अब सरकार की नई योजनाओं पर पड़ने वाला है। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण राजस्व का नुकसान तो हुआ ही है, सरकार का खर्च भी बढ़ा है।

इसे देखते हुए अब केंद्र सरकार ने नई योजनाओं की शुरुआत पर रोक लगा दी है। ये रोक अगले 9 महीनों या मार्च, 2021 तक के लिए लगा दी गई है। हालांकि इसका असर आत्मनिर्भर भारत और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाओं पर नहीं पड़ेगा।

सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि 'स्थायी वित्त समिति प्रस्तावों (500 करोड़ रुपये से उपर की योजना) सहित वित्तीय वर्ष 2020-21 में पहले से ही स्वीकृत या अनुमोदित नई योजनाओं की शुरुआत एक वर्ष तक निलंबित रहेगी।' यह अहम फैसला कोरोना संकट के कारण लिया गया है। क्योंकि सरकार के पास राजस्व कम आ रहा है।










संबंधित समाचार