Corona Update: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी, जानें क्या है ताजा आंकड़े

डीएन ब्यूरो

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में लॉकडाउन बढ़ाने के बाद भी कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए कोरोना मरीजों के ताजा आंकड़े..

भारत में बढ़ते जा रहे कोरोना के मरीज (फाइल फोटो)
भारत में बढ़ते जा रहे कोरोना के मरीज (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश में कोरोना के कारण लॉकडाउन को बार-बार बढ़ाया जा रहा है। इसके बाद भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें: आज से सरकार ने लॉकडाउन में दी छूट, जानें किस राज्य में क्या मिलेगा और क्या रहेगा बंद

देशभर में कोरोना वायरस 'कोविड-19' महामारी से संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 2553 नए मामले सामने आये हैं तथा 72 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1373 हो गई है। कोरोना से संक्रमितों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज आई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 1074 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 11707 पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें: देश के इन चार राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 हजार के करीब

कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में हालात लगातार चिंताजनक होते जा रहे है और पिछले एक दिन में 678 नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 12974 पर पहुंच गयी है और इस दौरान 21 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 548 हो गई है। वहीं राज्य में 2115 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं और पिछले 24 घंटों में 427 नए मामले दर्ज किए जाने के कारण अब तक कुल 4549 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं। दिल्ली में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है जबकि अब तक कुल 1362 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।










संबंधित समाचार