Corona Update: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े, जानें क्या है ताजा आंकड़े

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए देश में लागू किए गए लॉकडाउन के तीसरे चरण का आज अंतिम दिन है। लॉकडाउन के बाद भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए क्या है ताजा आंकड़ें..

भारत में बढ़ते जा रहे कोरोना के मरीज (फाइल फोटो)
भारत में बढ़ते जा रहे कोरोना के मरीज (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4987 मामले सामने आए हैं। वहीं, इसी अवधि के दौरान 120 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। इस दौरान 3956 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए।

यह भी पढ़ें | Corona Update: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी, जानें क्या है ताजा आंकड़े

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद 90927 पहुंच चुकी है। अब तक 2872 लोगों की मौत हुई है, जबकि 34109 लोग कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं।

यह भी पढ़ें | Corona Update: देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा चिंताजनक, जानें यहां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक पैकेज का ऐलान करते समय यह साफ कर दिया था कि लॉकडाउन 4.0 भी लागू होगा। उन्होंने कहा था कि यह नियमों वाला होगा। 17 मई से पहले इस संबंध में विस्तार से बता दिया जाएगा। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि लॉकडाउन 4.0 के लिए नई गाइडलाइंस आज जारी की जा सकती हैं।
 










संबंधित समाचार