Corona Update: देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा चिंताजनक, जानें यहां

डीएन ब्यूरो

देश में भले ही करोना को देखते हुए लॉकडाउन की मियाद बढ़ाई जा रही है, पर फिर भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। भारत में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानें ताजा आंकड़े..

भारत में बढ़ते जा रहे कोरोना के मरीज (फाइल फोटो)
भारत में बढ़ते जा रहे कोरोना के मरीज (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देशभर में कोरोना वायरस 'कोविड-19' महामारी से संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान 3900 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 195 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1568 हो गयी है।

यह भी पढ़ें | Corona in India: लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के केस, यहां जानें क्या है इस वक्त देश के हालात

कोरोना से संक्रमितों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज आई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 1020 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 12727 पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें | Corona Update: 24 घंटो में कोरोना के नए मामलों ने बढ़ाई चिंता, जानें ताजा आंकड़े

बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 349 नए मामले सामने आए हैं। कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4898 तक जा पहुंची है। 64 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार चुके हैं। वहीं, मुंबई में बीते 24 घंटे में 510 नए केस सामने आए हैं, जबकि 18 की कोरोना से मौत हो चुकी है।










संबंधित समाचार