Corona in India: देश में कोरोना का आंकड़ा चिंताजनक, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या

डीएन ब्यूरो

देश में भले ही लॉकडाउन बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन कोरोना मरीजों की संख्या लगातार चिंताजनक बनी हुई है। पिछले 24 घंटो में हजारों नए मामले सामने आए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानें क्या है ताजा आंकड़े..

भारत में बढ़ते जा रहे कोरोना के मरीज (फाइल फोटो)
भारत में बढ़ते जा रहे कोरोना के मरीज (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः कोरोना वायरस के कारण एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ाने की उम्मीद की जा रही है। वहीं दूसरी ओर देश में लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या चिंताजनक होती जा रही है। 

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन- 4 को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात.. 

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3525 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 74,281 हो गई और इस दौरान 122 लोगों की मौत होने से मरने वालों का आंकड़ा 2415 पर पहुंच गया है।

वहीं अब तक 24386 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। देश के पूरे केस का एक तिहाई केस अकेले महाराष्ट्र में है। अब यहां कुल मरीजों की संख्या 24 हजार 427 हो गई है, जबकि 921 लोगों की मौत हो चुकी है।










संबंधित समाचार