Corona Update: देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा, जानें क्या है हालात

डीएन ब्यूरो

देश में लगातार कोरोना के कहर को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना की चपेट में आने से अबतक कई लोगों की जान जा चुकी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

भारत में बढ़ते जा रहे कोरोना के मरीज (फाइल फोटो)
भारत में बढ़ते जा रहे कोरोना के मरीज (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब तक 39980 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें से 1301 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, देश में अब भी कोरोना के 28046 एक्टिव केस हैं जबकि अब तक 10632 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान 2644 नए मामले सामने आये हैं और 83 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1301 हो गई है। महाराष्ट्र में अबतक 12296 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें 521 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, मुंबई में कोरोना के पॉजिटिव केस का आंकड़ा  8351 तक पहुंच गया है। जबकि 322 लोग अबतक अपनी जान गंवा चुके हैं।

यह भी पढ़ें | Corona Update: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी, जानें क्या है ताजा आंकड़े

दिल्ली में भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं और पिछले 24 घंटाें में 384 नए मामले दर्ज किए जाने के कारण अब तक कुल 4122 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं। दिल्ली में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है जबकि अब तक कुल 1256 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 104 नये मामले सामने आये है और इनका आंकड़ा बढ़कर 2770 हो गया।

यह भी पढ़ें | Corona Update: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े, जानें क्या है ताजा आंकड़े










संबंधित समाचार