CoronaUpdates: भारत में लगातार बढ़ते जा रहे हैं कोरोना के मरीज, ये हैं चिंताजनक आंकड़े
भारत में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या चिंताजनक होती जा रही है। पिछले 24 घंटो में कोरोना के मरीजों में काफी बढ़ोत्तरी हुई है, साथ ही कई लोगों की मौत भी हुई है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए ताजा आंकड़े..
नई दिल्लीः पिछले 24 घंटे में देश में 1035 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। भारत में 24 घंटों के दौरान बढ़े संक्रमित मरीजों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं कोरोना वायरस के कारण 24 घंटों में 40 नई मौतें दर्ज की गई हैं।
देश में कोरोना के कुल 7529 मरीज, अब तक गई 242 लोगों की जान । कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान 40 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 239 हो गया है। अभी तक कोरोना संक्रमित 643 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
National: लॉकडाउन- 4 को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात..
कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 1574 लोग संक्रमित हुए हैं और 110 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 13 लोगों की मौत हुई और 210 लोग संक्रमित हुए हैं।
कोरोना वायरस के कहर से निपटने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है। 21 दिनों के इस लॉकडाउन का आखिरी दिन 14 अप्रैल को है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे।
यह भी पढ़ें |
Corona Update: देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा चिंताजनक, जानें यहां