Corona Update: कोरोना वायरस का कहर देश में जारी, जानें कुल केस की संख्या
कोरोना वायरस का असर देश में लगातार बढ़ते जा रहा है। अबतक देश में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या भी बढ़ गई है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए कोरोना का भारत पर पड़ रहे है कैसा असर..
नई दिल्लीः देशभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटों में 1543 नए मामले आने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29 हजार के पार हो गई है और इस दौरान 62 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 934 हो गया है।
यह भी पढ़ें |
COVID-19 News in India: देश में टूटे कोरोना का सारे रिकॉर्ड, जानिए पिछले 24 घंटे के ताजा आंकड़े
कोरोना से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 684 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 6869 पर पहुंच गई है।
कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले एक दिन में 992 नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 8590 पर पहुंच गई है। इस दौरान 27 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 369 हो गई है। वहीं राज्य में 1282 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
Corona Update: देश में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा, यहां जाने ताजा आंकड़े