Corona Update: देश में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा, यहां जाने ताजा आंकड़े
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक सैंकड़ों लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। भारत में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
नई दिल्लीः देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 991 नए मामले दर्ज किए जाने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 14 हजार 378 पर पहुंच गई है। इस दौरान कोरोना के कारण 43 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 480 हो गया।
यह भी पढ़ें |
Corona Update in India: देश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या चिंताजनक, जानें क्या हैं ताजा आंकड़े
महाराष्ट्र राज्य कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है, यहां कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3200 के पार पहुंच गया है। इनमें मुंबई में मरीजों की तादाद 2 हजार के पार है। वहीं, दिल्ली में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 1700 के पार जा चुकी है।
यह भी पढ़ें |
India Corona Cases Update: खतरनाक हुई कोरोना की लहर, पिछले 24 घंटे के आंकड़ें दिल दहलाने वाले
राजस्थान स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्य में शनिवार को अब तक 41 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि 2 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या 1270 पहुंच गई जबकि मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 19 पहुंच गया है।