COVID-19 News in India: कोविड संकट पर PM Modi की आज तीन अहम बैठक, मुख्यमंत्रियों, ऑक्सीजन गैस निर्माताओं से भी चर्चा

डीएन ब्यूरो

भारत में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। आए दिन संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आज प्रधानमंत्री कोरोना के मद्देनज़र कई अहम बैठक करेंगे जिसमें कई जरूरी विषयों पर चर्चा की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रधानमंत्री मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री मोदी (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए आज प्रधानमंत्री मोदी कई अहम बैठक करेंगे। जिसमें कोरोना के बढ़ते ग्राफ से लेकर ऑक्सीजन की हो रही कमी जैसी समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः मुंबई के कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल में भीषण आग, ICU भर्ती 13 मरीजों की जलकर मौत

पीएम मोदी सबसे पहले शुक्रवार सुबह 9 बजे इंटरनल मीटिंग करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी सुबह 10 बजे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात करेंगे। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे पीएम मोदी ऑक्सीजन बनाने वाली कंपनियों के साथ बैठक करेंगे। गुरुवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें उन्होंने ऑक्सीजन की सप्लाई तेज़ करने का निर्देश दिया था।

यह भी पढ़ें: कोरोना का विकराल रूप, टूटे सारे रिकार्ड, 3 लाख 15 हजार के पार पहुंचे नए केस, ताजा आंकड़े 

बता दें की इस समय देश के हालात बेहद ही चिंताजनक होते जा रहे हैं। बीते दिनों में भारत में एक साथ 3 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 27,44,45,653 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 17,40,550 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।










संबंधित समाचार