Covid-19 Update: भारत में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का कहर, जानिए किस राज्य में कैसा है हाल

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले चिंताजनक होते जा रहे हैं। कई दिनों से लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए ताजा अपडेट

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसे लेकर केंद्र सरकार राज्यों सरकार से एहतियात बरतने के लिए निर्देश दे रही है। खासतौर से आने वाले त्योहारों को लेकर, जिससे लोगों को कोरोना की चपेट में आने से बचाया जा सके।

देश में 30 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण में पिछले कुछ समय से अचानक तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की है। इस दौरान 32,524 सक्रिय मामले बढ़े। देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या 4,81,965 हो गई है। 

कई राज्यों से शनिवार की देर रात तक जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान कोरोना संक्रमण के 61,187 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 19 लाख 69 हजार 559 हो गई है। इसी अवधि में 28,337 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,13,21,187 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,81,965 हो गये हैं। इसी अवधि में 303 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,61,578 हो गई है।

यह भी पढ़ें | Corona Update: कोरोना की दूसरी लहर ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक ही दिन में पहली बार मिले चिंताजनक नए मामले

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने की यूपी में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा, कोरोना संक्रमण और होली को लेकर दिये ये निर्देश 

दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों में वृद्धि का दौर जारी है और अब इनकी संख्या बढ़कर 6600 के करीब हो गई है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में इस दौरान 35,726 नए मामले सामने आए है। यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर बढ़कर 3,03,475 हो गई है। 

यह भी पढ़ें | Corona Update: कोरोना का बढ़ा प्रकोप, कहीं टोटल लॉकडाउन तो कहीं नाइट कर्फ्यू, जानिए क्या है आपके राज्य का हाल

यह भी पढ़ें: बढ़ते कोरोना मामलों से होली का रंग पड़ेगा फीका, इन राज्यों ने 31 मार्च तक बढ़ाई गई सख्ती 

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 3162 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इस दौरान 11 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की तादाद बढ़कर 4061 हो गई है। 

पंजाब में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं आज यहां 2820 नये मामले सामने आए और 46 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में 46 लोगों की मौत के साथ अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 6621 तक पहुंच गई।










संबंधित समाचार