महराजगंज जिले के क्षेत्रों में बारिश ने दी भीषण गर्मी से राहत, 34 डिग्री पारे के साथ दोपहर में गर्मी बरकरार

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के क्षेत्रों में सुबह पांच बजे तेज आंधी व मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर मौसम को खुशगवार कर दिया है। दोपहर बारह बजे के आसपास 30 डिग्री के पारे में इजाफा दिखाई दिया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

घुघली में झमाझम बारिश
घुघली में झमाझम बारिश


महराजगंज: आंधी व बारिश ने गुरूवार की सुबह को सुहाना बना दिया। करीब आधा घंटे बादलों में बिजली की गड़गड़ाहट और आंधी चली। इसके बाद अचानक तेज मूसलाधार बारिश होने लगी।

पिछली बार आंधी में बिजली की कमियों को लेकर विभाग की सर्तकता नजर आई। अब तक कहीं से कोई बिजली से संबंधित रुकावटों की खबर नहीं है। सुबह दस बजे तक मौसम का तापमान 30 डिग्री तक दर्ज किया गया।

दोपहर बारह बजते ही पारे में बढोत्तरी दर्ज की गई। 1 बजे तक मौसम का तापमान 34 डिग्री रहा। 2 बजे यह पारा 36 डिग्री पर पहुंच गया है। 
घुघली में झमाझम बारिश
गुरुवार को सुबह घुघली में झमाझम बारिश से लोगों के चेहरे खिल गए हैं और भीषण गर्मी से राहत मिली है।

घुघली क्षेत्र में कई दिनों से भीषण गर्मी से गुरुवार को लोगों को काफी राहत मिली है।

गुरुवार सुबह अचानक मौसम ने करवट लि और झमाझम बारिश शुरु हो गयी बारिश शुरु होते ही पर 4 से 5 डिग्री तक लुढ़क गया और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।

घुघली के पुरैना, अहिरौली, रामपुर, बेलवा, गोपाला आदि गावों में सुबह में हुई बारिश से किसानो के भी चेहरे खिल गए हैं। किसानों का कहना है कि इसी तरह बारिश होती रहे तो क़ृषि कार्यों में काफी सहूलियत मिलेगी।










संबंधित समाचार