महराजगंज नगर में दो दिन से हो रही है भारी बारिश, लोग हुए परेशान

डीएन ब्यूरो

महराजगंज के नगरीय इलाके में दो दिन से हो रही बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। जगह-जगह जल जमाव हो गया है। खरीददार सड़क पर निकल ही नहीं रहे हैं, जिससे दुकानदार परेशान हैं। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंज: जनपद मुख्यालय पर दो दिन से जमकर बारिश हो रही है। मंगलवार को हल्की बूंदा-बादी के बाद बुधवार को बारिश ने विकराल रुप ले लिया और आज गुरुवार को भी लगातार जारी है।

बारिश के कारण नगर में कोई ग्राहक नहीं दिख रहा है। दुकानदार परेशान हैं। तमाम मोहल्लों मऊपाकड़, चिउरहां, इंदिरा नगर, लोहिया नगर, हमीद नगर, राजीव नगर, वैकुंठपुर, अमरुतियां आदि में जबरदस्त जलजमाव देखने को मिल रहा है।

नालियां जाम हैं। नगर पालिका की व्यवस्था धवस्त सी दिख रही है। लोगों को आशंका है कि कहीं और कुछ दिन बारिश हो गयी तो कहीं ऐसा हो जाय कि पिछले कुछ सालों की तरह नगरीय इलाकों के तमाम मोहल्लों में भयानक जल जमाव के चलते नाव चलाने जैसी स्थिति जाये। फिलहाल नगर पालिका की खानापूर्ति वाली कार्यवाही नगर पालिका क्षेत्र में देखने को मिल रही है।










संबंधित समाचार