मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, गोभी टमाटर की फसल को नुकसान

डीएन ब्यूरो

दो दिनों से हो रही बारिश से लोगो की समस्या बढ़ती जा रही है। कोल्हुई क्षेत्र के आसपास के दर्जनों गांवों में तेज हवाओं के साथ लगातार मूसलाधार बारिश ने किसानों की माथे पर चिंता की लकीरें खीच दी है।



कोल्हुई(महराजगंज): कोल्हुई क्षेत्र के आसपास के दर्जनों गांवों में तेज हवाओं के साथ लगातार मूसलाधार बारिश ने किसानों की माथे पर चिंता की लकीरें खीच दी है। दो दिनों से क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने से एक तरफ जहां धान फसल गिरने से नुकसान पहुंचा है वहीं दूसरी तरफ गोभी, टमाटर आदि सब्जियों के खेतों में ज्यादा मात्रा में पानी बढ़ने से सब्जियां को सड़ने का डर किसानों को सता रहा है।

क्षेत्रीय किसानों का कहना है बारिश तो फसल के लिए जरूरी थी लेकिन ये तेज हवा के साथ लगातार दो दिनों की बारिश से धान की फसल गिरने के कगार पर है। जिससे किसानों को भारी नुकसान का डर है।










संबंधित समाचार