CoronaOutbreak in India: कोरोना की लड़ाई के बीच पूर्वोत्तर रेलवे ने पांच दिन में किया ये काम

डीएन ब्यूरो

कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में पूर्वोत्तर रेलवे ने भी अपना खास सहयोग दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे ने पांच दिन में ऐसा कम किया है जो देश के नागरिकों के लिए काफी मददगार है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ:  पूर्वोत्तर रेलवे ने आइसोलेशन कोच बनाने का काम पूरा कर लिया है। लखनऊ मंडल ने 50 कोच तैयार करने के साथ ही कोरोना केयर स्पेशल चलाने की तैयारी भी कर ली है।
 
 
​​​​​​जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए लखनऊ मण्डल के सवारी और मालडिब्बा विभाग (समाडि) के गोरखपुर स्थित कोचिंग डिपो में 38 साधारण कोचों और लखनऊ स्थित ऐशबाग कोचिंग डिपों में 12 साधारण कोचों को सिर्फ पांच दिनों के अंदर आवश्यक चिकित्सा सुविधा से युक्त आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित करने का काम पूरा कर लिया गया है।
 
रेलवे अधिकारी के अनुसार बताया कि इस समय में सभी रेल कर्मी भी अपनी ड्यूटी निभा रहे है। मुख्य रूप से मालगाड़ियों और विशेष पार्सल गाड़ियों का संचालन और रेलवे अनुरक्षण कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा फेस मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है। भूखे, गरीब, बेसहारा, जरूरतमंदो, श्रमिकों, महिलाओं और बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने का काम रेलकर्मी कर रहे हैं।
साथ ही उन्होनें बताया कि अभी तक रेलवे कर्मियाें ने मिलजुल कर छह हजार मास्क और 160 लीटर सेनिटाइजर का निर्माण किया है। जबकि रेलकर्मी और रेलवे सुरक्षा बल के  जवान 11 हजार फूड पैकेटों का वितरण विभिन्न स्टेशनों पर कर चुके हैंं।

यह भी पढ़ें | Coronavirus Lockdown: फरेन्दा में पुलिस ने दुकानों को करवाया बंद, लोगों से की खास अपील










संबंधित समाचार