पीएम मोदी ने देश के 144 ट्रेनी IPS अफसरों को किया संबोधित, कहा- आपके कंधों पर देश की बड़ी जिम्मेदारी

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA) में ट्रेनी IPS अफसरों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। जानिये पीएम के संबोधन के मुख्य बातें

ट्रेनी आईपीएस अफसरों को संबोधत करते पीएम मोदी
ट्रेनी आईपीएस अफसरों को संबोधत करते पीएम मोदी


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA) के ट्रेनी IPS अफसरों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान 144 ट्रेनी पुलिस अधिकारियों से बातचीत की, इनमें कुछ महिला ट्रेनी अफसर भी शामिल रहीं। मोदी के इस वर्चुअल संबोधन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। इस मौके पर ट्रेनी आईपीएस अफसरों ने पीएम मोदी से अपने अनुभव भी शेयर किये।


 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेनी पुलिस अफसरों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जैसे युवा अफसरों के कंधों पर देश की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। मोदी ने इन अफसरों से कहा कि आज से 24 साल बाद देश जब आजादी का 100वां साल मना रहेगा, तब आपकी सर्विस के 24 साल हो रहे होंगे। उस समय भारत की पुलिस सेवा किस तरह विश्वस्तरीय, आत्याधुनिक और फ्रैंडली हो, इस बारे में आपको आज से ही सोचना होगा।  

पीएम मोदी ने कहा कि आपको ये याद रखना है कि आप एक भारत, श्रेष्ठ भारत के भी ध्वजवाहक हैं। आपके हर एक्शन, आपकी हर गतिविधि में नेशन फर्स्ट, आलवेज फर्स्ट राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम की भावना रिफ्लेक्ट होनी चाहिए। 

पीएम मोदी ने कहा कि आपको क्राइम को नये तौर तरीकों और तकनीक की मदद से रोकने के दिशा में काम करना होगा। आपसे देश और समाज की अपक्षाएं भी बहुत है। आपका आचरण बेहद जरूरी है। आप पर नजर भी बहुत रहती है। आपको समाज से फ्रैंडली भी होना है और वर्दी की मर्यादा को भी रखना है।

पीएम मोदी ने कहा कि आपकी सेवाएं देश के अलग-अलग राज्यों, जिलों में होगी। इसलिये आपको सदा सर्वदा का मंत्र याद रखना है। आपको हमेशा एक भारत श्रेष्ट भारत को याद रखना है। राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम को यद रखना है।










संबंधित समाचार