Mann Ki Baat: पीएम मोदी की अपील- Tokyo Olympics में देश के खिलाड़ियों का करें सपोर्ट, जानिये संबोधन की खास बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 78 वें एपिसोड के जरिये देश की जनता को संबोधित किया। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़िये पीएम मोदी के संबोधन की कुछ खास बातें
नई दिल्ली: देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 78 वें एपिसोड के जरिये देश की जनता को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से Tokyo Olympics में भाग लेने वाले देश के खिलाड़ियों का सपोर्ट करने की भी अपील की। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़िये पीएम मोदी के संबोधन की कुछ खास बातें
1) प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात की शुरूआत Tokyo Olympics खेलों के ज़िक्र से किया और देशवासियों से MyGov के ‘Road to Tokyo Quiz’ में हिस्सा लेने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने इस मौके पर देश के महान धावक मिल्खा सिंह को याद करते हुए कहा कि उनसे मुझे भी प्रेरणा मिली।
2) महान धावक मिल्खा सिंह जी खेलों के प्रति समर्पित और भावुक थे, उनसे बातें करना प्रेरणादायी था। उनका पूरा परिवार खेलों के लिये समर्पित रहा और भारत का गौरव बढ़ाता रहा है।
3) Talent, Dedication, Determination और Sportsman Spirit एक साथ मिलते हैं तब जाकर कोई Champion बनता है।
यह भी पढ़ें |
Mann Ki Baat: जानिये, साल के अंतिम मन की बात कार्यक्रम में क्या बोले PM मोदी, संबोधन की मुख्य बातें
4) यूपी मुज़फ्फ़रनगर की Race-Walker प्रियंका गोस्वामी का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जीवन में हम जहाँ भी पहुँचते हैं, जितनी भी ऊँचाई प्राप्त करते हैं, ज़मीन से ये जुड़ाव हमेशा हमें अपनी जड़ों से बांधे रखता है। संघर्ष के बाद मिली सफलता का आनंद भी कुछ और ही होता है।
5) Javelin Throw में भाग लेने वाले बनारस के खिलाड़ी शिवपाल जी को पारंपरिक रूप से खेल से पारिवारिक जुड़ाव होने का फ़ायदा मिलेगा।
6) कई मुश्किलों के बावजूद Tokyo Olympic में Men’s Double Shuttle Competition में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की तैयारी में जुटे चिराग शेट्टी और उनके Partner सात्विक साईराज का हौसला प्रेरणादायक है।
7) कोरोना महामारी से बचाव के दो रास्ते हैं। एक वैक्सीन लगवाएं और दूसरा मास्क लगाएं और अन्य प्रोटोकॉल का पालन करें। जब भी आपका नंबर आए, वैक्सीन जरूर लगवाएं।
यह भी पढ़ें |
Mann Ki Baat: पीएम मोदी बोले ‘मन की बात’ जनभागीदारी का ‘अद्भुत मंच’, जानिये संबोधन की खास बातें
8) गांव के हर एक व्यक्ति को वैक्सीन लग जाए, ये प्राथमिकता होनी चाहिये। हमें तो ज़िन्दगी बचानी है, अपने गाँव वालों को बचाना है, अपने देशवासियों को बचाना है और ये अगर कोई कहता है कि कोरोना चला गया तो ये भ्रम में मत रहिए।
9) हम एक दिन में लाखों लोगों को‘ Made in India’ Vaccine मुफ़्त में लगा रहे हैं और यही तो नए भारत की ताक़त है। निर्णायक सफलता का मंत्र है – निरंतरता। इसलिए हमें सुस्त नहीं पड़ना है, किसी भ्रांति में नहीं रहना है। हमें सतत प्रयास करते रहना है, कोरोना पर जीत हासिल करनी है।
10) हमारे शास्त्रों में भी कहा गया है “नास्ति मूलम् अनौषधम्”। बारिश का पानी ज़मीन में जाकर इकठ्ठा भी होता है, ज़मीन के जलस्तर को भी सुधारता है और इसलिए मैं जल संरक्षण को देश सेवा का ही एक रूप मानता हूँ।
11) बारिश का पानी जमा करने के लिए यूपी के बाँदा ज़िले में अन्धाव गाँव में शुरू किया गया – ‘खेत का पानी खेत में, गाँव का पानी गाँव में’ अभियान एक दिलचस्प पहल है। सतना, मध्य प्रदेश के रामलोटन जी द्वारा औषधीय पौधों और बीजों के संग्रह के लिए बनाया गया देशी म्यूज़ियम एक अच्छा प्रयोग है. ये आय का साधन भी और स्थानीय वनस्पतियों के माध्यम से आपके क्षेत्र की पहचान में बढ़ोतरी भी है।