राष्ट्रपति चुनाव: रायपुर पहुंची मीरा कुमार ने विधायकों संग की बैठक

डीएन संवाददाता

राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार-प्रसार की प्रक्रिया में यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार ने आज रांची में विधायकों के साथ बैठक की और उनसे समर्थन की अपील की।

विधायकों के साथ बैठक करती मीरा कुमार
विधायकों के साथ बैठक करती मीरा कुमार


रायपुर: राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवार राज्यों में जाकर प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। राष्ट्रपति पद की यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार आज रायपुर पहुंची। रायपुर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। मीरा कुमार के साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और प्रभारी सचिव भक्त चरण दास भी रायपुर पहुंचे।

यह भी पढ़े: अब तक कौन-कौन रहे हैं भारत के राष्ट्रपति?

यह भी पढ़े: ..तो कुछ इस तरह होती है राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना

मीरा कुमार के आगमन पर एक होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने विधायकों के साथ बैठक की। बैठक में पीसीसी चीफ भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव और पूर्व सीएम अजीत जोगी की पत्‍नी रेणु जोगी सहित कई विधायक मौजूद रहे। वहीं तकरीबन आधा दर्जन विधायक कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। इसके अलावा प्रदेश से एक मात्र कांग्रेसी सांसद ताम्रध्वज साहू और राज्यसभा सांसद छाया वर्मा भी बैठक में मौजूद रहीं।










संबंधित समाचार