Road Accident in UP: प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, बारात से लौट रहे पांच लोगों की दर्दनाक मौत

डीएन ब्यूरो

देश में सड़क सुरक्षा संबंधी कई तरह के जागरुकता अभियान चलाये जाने के हावजूद भी सड़क दुर्घटनाओं कम होने का नाम नहीं ले रही है। यूपी के प्रयागराज में एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत (फाइल फोटो)
सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत (फाइल फोटो)


प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। मृतक एक ही बाइक पर सवार होकर बारात में जा रहे थे। एक ट्रक की टक्कर से पांचों की मौत हो गई। यह हादसा नवाबगंज थाना क्षेत्र के लालगोपालगंज हाईवे पर हुआ। बाइक सवार व्यक्तियों को यहां एक ने टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक एक व्यक्ति ने बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक नवाबगंज थाना क्षेत्र में श्रृंगवेरपुर स्थित राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर बाइक पर सवार होकर पांच लोग बारात में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। सभी लोग रविवार रात प्रतापगढ़ के हथिगवां गांव में आयोजित एक शादी समारोह में गए थे। वापस लौटते वक्त गांव घाट के समीप उनकी बाइक की ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने बाद में दम तोड़ा।

मृतकों में नवाबगंज के बुदौना गांव निवासी राम सरन पाल 60 उनके बेटे लल्लू पाल 35, समय लाल 35 उनका नाती अर्जुन पाल 11 और राम चंदर पाल उर्फ ऊंटहरा 55 शामिल हैं। 

तत्‍काल ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची ने एंबुलेंस से पांचों गंभीर रूप से जख्‍मी लोगों को अस्पताल भिजवाया। अस्‍पताल ले जाने पर डाक्‍टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।










संबंधित समाचार