यूपी में भीषण सड़क हादसा, अयोध्‍या में ट्रक ने रोडवेज बसों को मारी टक्कर, आधा दर्जन लोगों की मौत, दो गंभीर

डीएन ब्यूरो

लाख प्रयासों के बाद भी सड़क हादसों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक भीषण सड़क हादसे में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

ट्रेलर की टक्कर से बड़ा हादसा
ट्रेलर की टक्कर से बड़ा हादसा


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में कोतवाली रुदौली क्षेत्र के अन्तर्गत लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती हैं। सड़क पर खड़ी दो रोडवेज की बसों को एक ट्रेलर द्वारा जोरदार टक्कर मारने के बाद यह हादसा हुआ। मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां 6 लोगों ने दम तोड़ दिया। 

जानकारी के मुताबिक लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर रोजा गांव के फ्लाईओवर के पास मंगलवार की सुबह कानपुर से बस्ती की ओर जा रही दो रोडवेज की बस में से आगे चल रही बस को रौजागांव ओवरब्रिज के पास बगल से गुजर रही एक डीसीएम ने साइड से टक्कर मारी। डीसीएम की टक्कर के बाद रोडवेज बस चालक ने बस को किनारे रोक दिया। उसके साथ पीछे चल रही दूसरी बस के चालक ने भी बस को रोक दिया। डीसीएम से लगी टक्कर के निरीक्षण करने के लिये ड्राइवर-कंडक्टर के साथ कुछ यात्री भी नीचे उतर गये।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसी बीच लखनऊ की ओर से अयोध्या जा रहे जा रहे एक ट्रक ट्रेलर ने अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी रोडवेज की बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ट्रेलर की भीषण टक्कर से बस से नीचे उतर कर खड़े यात्रियों में से आठ लोग गंभीर रूप घायल हो गए।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। दो लोगों ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया जबकि चार लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। दो लोगों की स्थिति भी गंभीर बतायी जा रही है। घायलों की गंभीर देखते हुए सीएचसी के चिकत्सकों ने जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया है।  

यह भी पढ़ें | UP: बाराती कार भीषण हादसे का शिकार, एटा में तेज़ रफ़्तार सेट्रों सड़क से पलटकर दूर खेतों में गिरी, तीन लोगों की मौत, चार घायल










संबंधित समाचार