Accident in UP: यूपी में बड़ा हादसा, गाजीपुर में बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से आधा दर्जन लोगों की मौत, कई घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां एक बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से आधा दर्जन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बेकाबू ट्रक ने ली 6 लोगों की जान
बेकाबू ट्रक ने ली 6 लोगों की जान


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गये। घायलों में दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायलों को जिले के सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। सड़क हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। 

जानकारी के मुताबिक गाजीपुर के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक अहिरौली चट्टी के पास एनएच-31 पर सड़क किनारे बने एक झोपड़ी में घुस गया। बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गये। चालक सहित दो की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में पीड़ित परिवार के लोगों में जहां कोहराम मच गया। आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया। 

घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों बाहर निकाला गया। जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी के समझाने पर आक्रोशित लोगों ने तीन घंटे बाद जाम हटाया। 11 बजे समाप्त हुआ। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मृतकों के शवों को जिला हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

इस सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताते हुए मृत परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने तत्काल हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। 










संबंधित समाचार