PM Security Breach: प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले पर पुलिस ने दर्ज की FIR,पंजाब सरकार ने केंद्र को भेजा जवाब

डीएन ब्यूरो

पंजाब दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में एक नई अपडेट सामने आई है, बता दें कि इस मामले पर पंजाब पुलिस ने FIR दर्ज की है। पढ़िए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले पर पुलिस ने दर्ज की FIR (फाइल फोटो )
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले पर पुलिस ने दर्ज की FIR (फाइल फोटो )


नई दिल्ली: पंजाब दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। अब इस मामले में एक नई अपडेट सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में पंजाब पुलिस ने FIR दर्ज की है। इसके अलावा पंजाब की चन्नी सरकार ने इस घटना को लेकर अपना जवाब भी केंद्र को भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें | राष्ट्रपति भवन में हुआ बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का स्वागत

पंजाब के मुख्य सचिव ने PM मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में केंद्रीय गृह सचिव को लिखित में अपना जवाब भेजा है। पंजाब मुख्य सचिव ने रिपोर्ट में बताया कि इस मामले की जांच कर रही पैनल 3 दिन में रिपोर्ट देगी। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक की जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।

यह भी पढ़ें | प्रधानमंत्री मोदी: जलमार्ग के विकास के चलते झारखंड पूरी दुनिया से जुड़ जाएगा

शुक्रवार 7 जनवरी को इस मामले का जायजा लेने के लिए गृह मंत्रालय के आदेश पर यह सदस्यीय समिति फिरोजपुर पहुंच गई है। इतना ही नहीं यह स्पेशल टीम फिरोजपुर के डिप्टी कमिश्नर के साथ बैठक भी करेगी। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट में गया है।










संबंधित समाचार