राष्ट्रपति भवन में हुआ बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का स्वागत

डीएन संवाददाता

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का यहां राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का रष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का रष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत


नई दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का शनिवार को यहां राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हसीना का स्वागत किया। इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।


यह भी पढ़ें: भारत पहुंची बांग्‍लादेश की पीएम शेख हसीना, प्रधानमंत्री मोदी ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत


प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को हवाईअड्डे पर हसीना को लेने स्वयं पहुंचे थे। वह भारत की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं।
 


यह पिछले सात वर्षो में उनका पहला द्विपक्षीय भारत दौरा है। उन्होंने इससे पहले जनवरी 2010 में भारत का दौरा किया था।



मोदी और हसीना के बीच शनिवार को द्विपक्षीय शिखर वार्ता होने वाली है, जिसके बाद दोनों देशों के बीच 20 से अधिक समझौतों पर हस्ताक्षर की उम्मीद है, जिनमें से एक नागरिक परमाणु समझौता व रक्षा सहयोग पर दो समझौता ज्ञापन भी शामिल हैं। (आईएएनएस)










संबंधित समाचार