बहराइच में अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस का हंटर

डीएन संवाददाता

अतिक्रमण के विरुद्ध योगी सरकार के सख्त तेवर के बाद अब पुलिस भी पूरी तरह हरकत में आ गई है। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से सटी इण्डो नेपाल बॉर्डर के आदर्श रुपईडीहा थाने में तैनात कोतवाल आलोक राव योगी के आदेशों का सख्ती से पालन करते देखे जा रहे हैं।

अतिक्रमण पर चला आलोक राव का हंटर
अतिक्रमण पर चला आलोक राव का हंटर


बहराइच: अतिक्रमण के विरुद्ध योगी सरकार के सख्त तेवर के बाद अब पुलिस पूरी तरह हरकत में आ गई है। सरकार के फरमानों का पालन पुलिस अब पूरी सख्ती के साथ कर रही है।

यह भी पढ़ें:बहराइच: सड़क में गड्ढ़ों के कारण जनता में आक्रोश

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से सटी इण्डो-नेपाल बॉर्डर के आदर्श रुपईडीहा थाने में तैनात कोतवाल आलोक राव योगी के आदेशों का सख्ती से पालन करते देखे जा रहे हैं। आलोक राव ने रुपईडीहा बाजार के सेन्ट्रोल बैंक स्थित चौराहे को गोद लेकर ऐसा चक्रव्यूह रचा की लोग सोच नही सकते थे। इस चौरहे पर चारों ओर से लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। जबकि कई बार अतिक्रमण के विरुद्ध स्थानीय सामाजसेवियों द्वारा माँगे उठायी जाती रही है, पर इस ओर कोई भी अधिकारी सख्ती से ध्यान नही देता था।

यह भी पढ़ें: बहराइच: बाघ ने 12 वर्ष के मासूम को बनाया अपना शिकार

लेकिन रुपईडीहा थाने में कोतवाल आलोक राव की नानपारा से जैसे ही तैनाती हुई, वैसे ही इनकी तेज निगहें अतिक्रमण की ओर पड़ी और राव ने इस चौराहे को गोद ले लिया। मंगलवार की शाम सात बजे आलोक राव सीओ नानपारा व दर्जन भर जवानों के साथ अतिक्रमण कारियों के पास पहुंच गये और पूरा अतिक्रमण चन्द मिन्टो में हटवा दिया। जो वहां के लोगों में चर्चा का बिषय बना हुआ है। वहीं कई ठेले वालो का चालान भी किया गया है। वैसे तो आलोक राव काफी तेज तर्रार कोतवालों में गिने जाते है। इससे पहले ये कई बार अच्छे कामों के लिए मीडिया में छाये रहे। पत्रकारों से वार्ता के दौरान आलोक राव ने कहा कि मै अपराध व अपराधियों को कभी नही छोडूंगा। जब तक मैं इस आदर्श थाने में हूं, तब तक रुपईडीहा भी आदर्श रहेगा और अपराधी सलाखों के पीछे रहेंगे।










संबंधित समाचार