फतेहपुर: पुलिस ने फुटपाथ पर फैला अतिक्रमण हटवाया, 35 दुकानदारों का काटा चालान
फुटपाथ राहगीरों के चलने के लिए बनाया जाता है लेकिन भारत में अधिकतर फुटपाथ पैदल चलने के लिए खाली रहते ही नहीं! उन पर अकसर दुकानदार कब्जा करके बैठ जाते हैं। फतेहपुर पुलिस ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए फुटपाथ पर फैला अतिक्रमण हटवाया। पढ़ें डाइनामाइट की न्यूज़ की रिपोर्ट..
फतेहपुर: बंदगी नगर में पुलिस ने शुक्रवार को देर रात तक रूट मार्च किया और फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने रूट मार्च करते हुए पूरे नगर का दौरा किया और फुटपाथ पर कब्जा करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए उनका चालान भी काटा।
यह भी पढ़ें: फतेहपुर: बिजली विभाग ने प्रयागराज को वर्कशॉप के लिए भेजा तीन करोड़ का प्रस्ताव
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: पति से झगड़ा करने के बाद कुएं में कूदी पत्नी, पुलिस ने इस तरह बचाई जान
सीओ अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी एपी तिवारी, एसएसआई केशव वर्मा व जोनिहां, खजुहा चौकी इंचार्ज भारी पुलिस बल के साथ शाम को रूट मार्च में निकले। अचानक भारी पुलिस बल देख नगर में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने खजुहा चौराहा, फाटक बाजार, किराना गली, बजाजा गली, गांधी चौराहा, तहसील रोड से होकर आंबेडकर चौराहा में रूट मार्च किया। इस दौरान कोतवाल एपी तिवारी ने दुकानों के आगे फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले 35 दुकानदारों का दफा 34 के तहत चालान किया। पुलिस ने फुटपाथ पर कब्जा करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटवाया दिया है।
यह भी पढ़ें |
UP Panchayat Polls: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले फतेहपुर में 500 से ज्यादा अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट